उत्तराखंड: साथ में नहाते हुए पति-पत्नी की मौत!


अल्मोड़ा- चौखुटिया के मासी में रामगंगा नदी में डूबने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। दोनों की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। नव दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक नोएडा निवासी राहुल प्रजापति (28) अपनी पत्नी ममता (26) के साथ कुछ दिन पहले अपनी ससुराल में एक पूजा कार्यक्रम में भाग लेने अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के कनरे गांव आए थे।
ससुराल में पूजा कार्यक्रम के बाद बुधवार को दोनों मासी में रहने वाली मृतक ममता की ताई के घर आए हुए थे। दोपहर में खाना खाने के बाद दोनों राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास रामगंगा नदी में नहाने चले गए। नहाते वक्त राहुल और ममता दोनों रामगंगा नदी के भंवर की चपेट में आ गएं।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जैसे ही नव दंपति को डूबते देखा तो मदद के लिए दौड़े। लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना मासी पुलिस चौकी और चौखुटिया थाने को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नदी से दोनों के शव निकाले। और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
तीन महीने पहले मार्च में हुई थी शादी
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राहुल और ममता की शादी इसी साल मार्च में हुई थी। वे दोनों नोएडा में नौकरी करते थे। शादी के बाद पहली बार कनरे गांव आए थे। इधर, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए सीएससी चौखुटिया भेज दिए गए हैं।