उत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: नाचते-नाचते स्टेज पर दुल्हन ने तोड़ा दम!

Ad

नैनीताल- जिंदगी का कोई भरोसा नहीं यह कहावत आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन आज के दौर में यह कहावतें सच साबित हो रही है। ऐसा ही कुछ हुआ है यहां नैनीताल जिले के नौकुचियाताल के एक रिजॉर्ट में। जहां एक दुल्हन अपनी शादी की खुशियों में सराबोर थी। और मेहंदी हल्दी के मौके पर डांस कर रही थी।

लेकिन तभी ऐसा हुआ कि लोग परेशान हो उठे। क्योंकि दुल्हन नाचते-नाचते जमीन पर गिर पड़ी। इससे पहले कि घरवालों को कुछ पता चलता दुल्हन बेहोश हो चुकी थी। दुल्हन की नसे चैक की गई। धमनियां चैक की गई। लेकिन उसमें भी कोई हरकत नहीं थी। दुल्हन की सांसे थम चुकी थी।

लेकिन घरवालों ने फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ी। घरवाले आनन फानन में दुल्हन को भीमताल सीएचसी ले गए। यहां अस्पताल में डॉ. राशिद ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक युवती को बचाने का भरसक प्रयास किया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: "लैंड फ्रॉड" गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! सरगना पति, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार..

यहां नौकुचियाताल के एक रिजॉर्ट में शनिवार की रात को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली द्वारका निवासी दुल्हन श्रेया जैन (28) की डांस करते समय मौत हो गई। घटना से परिजन और मेहमान सदमे में हैं।

जानकारी देते हुए भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि डॉ. संजय कुमार जैन निवासी बी 28 आदर्श आर्या अपॉटमेंट, सेक्टर छह द्वारका (नई दिल्ली) अपनी बेटी श्रेया जैन (28) की शादी के लिए परिजनों और कुछ खास परिचितों के साथ नौकुचियाताल के एक रिजॉर्ट में आए हुए थे। पुलिस को कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने के प्रार्थना पत्र के बाद परिजन देर रात ही शव लेकर दिल्ली लेकर लौट गए। वहीं डॉक्टर ने आशंका जताई कि हार्ट अटैक की वजह से युवती की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: लैंड फ्रॉड की बैठक में कमिश्नर के सख्त निर्देश! 29 मामलों में एफआईआर दर्ज...
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0