उत्तराखंड: पहाड़ से गिरी सेल्फीबाज महिला! हालत गंभीर..
सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट कर ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट पाने के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे है। एक ऐसा ही ताजा मामला धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आया है। यहां एक महिला को सेल्फी लेना काफी भारी पड़ गया।
पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर से अपने परिवार के साथ एक महिला मनसा देवी मंदिर दर्शन करने के लिए आई थी। इस दौरान 28 वर्षीय महिला मनसा देवी की पहाड़ी पर सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते समय अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह 70 मीटर पहाड़ी से नीचे गिर पड़ी।
वहीं महिला को गिरते देख राह चलते लोगों ने शोर मचाया। जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
इधर, सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और महिला को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है।
बताते चलें कि लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान से परवाह भी नहीं कर रहे हैं। इससे पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।