उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: दिनदहाड़े युवती का अपहरण! नदी किनारे मिली बदहवास..

देवभूमि उत्तराखंड के रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सरेराह एक युवती का अपहरण किया गया। जिसके बाद युवती बदहवास हालत में सोलानी नदी किनारे मिली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार पिरान कलियर क्षेत्र के गांव इमली खेड़ा में मंगलवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवती गांव के पास ही गोबर डालने गई थी। काफी देर तक युवती घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच युवती गांव के पास बदहवास हालत में नदी किनारे मिली। जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे घर ले आए और उपचार शुरू कराया।

वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि चार युवकों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती का अपहरण किया था। इस बीच ग्रामीण युवकों की तलाश में जुट गए। और घटनास्थल के पास एक बाइक सवार युवक पकड़ लिया। ग्रामीणों ने अपहरण के शक में युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपने एक और साथी का नाम बताया है। जिसे पुलिस पकड़ कर थाने ले आई है। वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण इमली खेड़ा पुलिस चौकी पर जमा हो गए और युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। साथ ही दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी पर भी अड़ गए। हंगामा बढ़ता देख रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर समेत अन्य थानों की पुलिस बुलाई है।

इधर, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं और कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं। लेकिन ग्रामीण फरार अन्य दो युवकों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवती की हालत सही होने पर बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
Ad