उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये पांच बड़ी बातें, पीएम बोले…
वीरेंद्र पाल, रिपोर्टर, उत्तराखंड डिजिटल– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ किया। दो दिनों तक देहरादून के एफआरआई में चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश- दुनिया से कई इन्वेस्टर्स और डेलीगेट्स शामिल हो रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इंवेस्टर्स से देवभूमि उत्तराखंड में निवेश की अपील की। यही नहीं उत्तराखंड में महिला स्वयं सहायता समूहों, छोटे और मझौले उद्योगों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए हाउस ऑफ हिमालयाज के नाम से ब्रांड लांच किया। इस ब्रांड नाम के साथ पूरे विश्व में उत्तराखंड के उत्पादों की ब्रांडिंग होगी। इंवेस्टर्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पांच बड़ी बातें कही।
जिन्हें UTTARAKHANDDIGITAL.COM आपके लिए लेकर आया है।
● पीएम मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड को निवेश के लिए सबसे सुरक्षित राज्य करार दिया। जहां डबल इंजन वाली स्थिर सरकार है। और अच्छा विजनरी पॉलीटिकल नेतृत्व है।
● पीएम मोदी ने देश के उद्योगपति विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं। लेकिन अपने देश में ही उत्तराखंड जैसे राज्य हैं। जो विदेशियों को भी पसंद आते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के अलावा मैं देश के सभी धन्नासेठों से कहना चाहता हूं कि विदेश में ना जाकर उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग करें। देवभूमि उत्तराखंड डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे अनुकूल है। अगर हर साल पांच हजार डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में होंगी तो राज्य को रोजगार के साथ एक अलग पहचान मिलेगी।
● पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग के लिए ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड को लांच किया।
● अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है। उन्होंने अपने तीसरे टर्म में यानी 2024 में प्रधानमंत्री होते हुए भारत को दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का दावा किया।
● पीएम मोदी ने निवेशकों से अपील की कि उत्तराखंड के साथ चलकर अपना भी विकास कीजिए और उत्तराखंड के विकास में सहयोग कीजिए। पीएम ने निवेशकों से कहा कि आइए इस पवित्र देवभूमि की मिट्टी माथे से लगाइए। और विकास के रास्ते पर चल दीजिए। मेरा यकीन मानिए की आपके विकास के रास्ते में कभी कोई रुकावट नहीं आएगी। यह मेरा विश्वास है। पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि उत्तराखंड की धरती ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। अब वह सक्षम हैं तो देवभूमि के लिए कुछ कर पा रहे हैं।