उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: लालच देकर महिला से ठगे आठ लाख रुपए!

जिला ऊधम सिंह नगर से लालच देकर एक ठगी का मामला सामने आया है। यहां थाना ट्रांजिट कैप इलाके की रहने वाली एक महिला को कम निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर आठ लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना ट्रांजिट कैप निवासी अल्पना शाह ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। जिसने कम समय में ज्यादा लाभप्रदान करने की योजना बताई और कम निवेश पर ज्यादा मुनाफा देने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद कॉलर ने उससे ऑनलाइन ही दस्तावेज मांगे और प्रारंभिक निवेश पर मुनाफा भी तत्काल दिया। जिसके चलते उसने अपने पति व रिश्तेदारों के खातों से आठ लाख रुपये का भुगतान कर दिया और जब मुनाफा मांगा तो कॉलर द्वारा छह लाख रुपये और निवेश करने की बात कही।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: यहां बनेगा नया बस स्टेशन, तहसील!

जिसके बाद बार-बार कहने के बाद भी जब खाते में पैसा वापस नहीं आया तो साइबर ठगी होने का एहसास हुआ और कॉलर ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। पीड़िता कि ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा में दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 6 हजार शिक्षक और कर्मचारियों की होगी भर्ती!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0