उत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! जाने मौसम का पूर्वानुमान

देहरादून- राज्य में मानसून के जाते जाते रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को भी 11 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में मानसून के जोर पकड़ने से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। गुरुवार को भी राज्य में जमकर बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर: स्कॉर्पियो से 45 किलो गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों में तेज हवा चलने के साथ कई दौर की भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की हिदायत भी दी है। 

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य के सभी जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित करने के आदेश जारी किए है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 15 वर्षीय नाबालिक से दरिंदगी! बरेली के युवक पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad