उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: पति ने एडिट कर बनाया पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो! फिर कर दिया वायरल..

Ad

धर्मनगरी हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पथरी क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी का फोटो एडिट कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 नवंबर 2021 को उसकी शादी अफजाल निवासी रुड़की के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही अफजाल व उसके परिवार के इकबाल, रजिया व इमरान उसके साथ मारपीट करते आ रहे थे। इसके बाद वह अपने घर पर रह रही है। उसे 23 फरवरी को अन्य लोगों के माध्यम से पता चला कि अफजाल ने उसके चेहरे को एडिट कर एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म! आरोपी दो बच्चों का बाप..

पीड़ित महिला का कहना है कि अब उसका व उसके परिवार के लोगों घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उसका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। जब उसने पति को ऐसा करने से मना किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोप लगाया कि अब पति अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद दबाव बनाते हुए ब्लैकमेल भी कर रहा है। इधर, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी! 
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
2