उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड : नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर किया हमला, हमले में 9 साल के बच्चे को लगी गोली

उत्तराखंड के रुड़की में नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर फायरिंग कर दी जिसमें एक 9 साल का बच्चा घायल हो गया। इस पूरी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला रुड़की के बहादरपुर खादर और लक्सरी गांव के बीच का है। यहां एक युवक पर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसके बाद युवक के बचाव में आए ग्रामीणों ने बदमाशों पर पथराव किया। दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई और लाठी-डंडे चलने लगे।

वहीं घटना में फायरिंग से एक 9 साल का बच्चा गोली लगने से घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है।

पुलिस के अनुसार रुड़की कोतवाली क्षेत्र के लक्सरी और बहादरपुर के बीच स्थित एक दुकान पर गुरुवार की रात करीब 9 बजे एक युवक बैठा हुआ था। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार करीब 12 नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया। इसपर युवक ने भी गोली चला दी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

वहीं सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मनोज ठाकुर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण और एसएसआई मनोज गैरोला भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच तीन से चार राउंड फायरिंग हुई और जमकर लाठी-डंडे व पथराव किया गया। बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

इसी बीच बहादरपुर खादर गांव के नरेश अपने 9 साल के बेटे प्रिंस के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों ओर से हो रही फायरिंग में प्रिंस की आंख के बराबर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। मामले में नरेश की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मौके पर फिलहाल भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad