उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिवीडियो

उत्तराखंड: विधायक ने सड़क पर तोड़े अडानी के प्रीपेड मीटर! वीडियो..

किच्छा- ऊधम सिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने पहले ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर की इसकी स्थापना का विरोध किया था। लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग की टीम शंकर फॉर्म इलाके में मीटर लगाने पहुंची। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, उन्होंने विधायक तिलक राज बेहड़ को बुलाया।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक ने टीम को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें मीटर लगाने से रोक दिया। उनके हस्तक्षेप के बाद टीम को बैरंग लौटना पड़ा। जनता की मर्जी के बिना नहीं लगेंगे मीटर’विधायक तिलक राज बेहड़ ने साफ कहा कि उनकी विधानसभा में जबरन स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता को पीड़ित करने के बजाय सरकार को पहले उद्योगपतियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने चाहिए।

यह भी पढ़ें -  माल रोड पर दुकान में लगी भीषण आग! मची अफरा तफरी..

यह देखिए वीडियो..

उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से मीटर लगवाना चाहता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जहां-जहां जनता इसका विरोध करेगी, वे जनता के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि विभाग जबरदस्ती मीटर लगाने की कोशिश करेगा, तो वे हर संभव विरोध करेंगे। किच्छा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह व्यवस्था उनके लिए असुविधाजनक और महंगी होगी। इस विरोध के चलते क्षेत्र में बिजली विभाग और प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस की वर्दी पहन कर Reel बनाना पड़ा भारी! पुलिस ने सिखाया सबक.. वीडियो…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad