उत्तराखंड: घर से कोचिंग के लिए निकली नाबालिग से बंधक बनाकर दुष्कर्म! मुकदमा दर्ज


राजधानी देहरादून में नाबालिग युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित ने नाबालिग को बंधक बनाकर दो दिनों तक दुष्कर्म किया। दूसरे दिन बदहवास हालत में घर पहुंची किशोरी ने स्वजन को आपबीती बताई। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।
देहरादून पटेलनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी कंप्यूटर की कोचिंग के लिए घर से बीती 13 जून को वह कोचिंग जाने के लिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे कांवली रोड निकली, लेकिन रात होने पर भी नहीं लौटी। उन्होंने रातभर बेटी की खोजबीन की और सभी रिश्तेदारों से भी पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन 14 जून को शाम करीब साढ़े चार बजे किशोरी बदहवास हालत में घर पहुंची।
पीड़िता ने बताया कि अरोपी परमिंदर सिंह निवासी गांधीग्राम, कांवली रोड ने उसे जबरन अपने घर ले जाकर बंधक बनाया और दुष्कर्म किया। नाबालिग के अनुसार, आरोपित के पास उसका अश्लील वीडियो है, जिसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया है।
अरोपी पहले भी कई बार दुष्कर्म कर चुका है। अरोपी ने दुष्कर्म के संबंध में किसी को बताने पर उसने किशोरी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।