उत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: कल 30 अप्रैल को घोषित होगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट! ऐसे करें चेक…

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 10th और 12th का रिजल्ट मंगलवार 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (UBSE) महावीर सिंह रावत द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि 10th और 12th का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा।

वहीं परीक्षार्थी रिजल्ट वेबसाइट uaresults.nic.in में देख सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी रजिस्टर हैं। इसमें 10th के 115606 और 12th के 94748 रजिस्टर रहे। हाईस्कूल में व्यक्तिगत 2325 व संस्थागत 113281 तथा इंटर में 4397 व्यक्तिगत व 90351 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: एसएसपी ने कोतवाल समेत 28 दरोगाओं के किए ट्रांसफर!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0