उत्तराखंड: दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या से सनसनी! जांच में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। मामला उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के थाना ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग महिला का बेटा अनुराग शर्मा हरकी पैड़ी पर पुरोहिताई का काम करता है। मंगलवार को गंगा सप्तमी के चलते बुजुर्ग महिला का परिवार हरकी पैड़ी गया हुआ था। महिला घर पर अकेली थी, इस दौरान किसी ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर डाली।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि अर्चना (63) पत्नी स्वर्गीय उमाकांत निवासी चाकलान ज्वालापुर घटना के वक्त घर पर अकेली थीं। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों ने घर में घुसकर अर्चना के सिर पर किसी भारी चीज से हमला करते हुए हत्या कर दी। पुलिस अब हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चीजें स्पष्ट हो सकेगी।