उत्तराखंड: यात्रियों से भरी तेज रफ्तार वॉल्वो बस पुलिस चौकी से टकराई! मची चीख पुकार…


हरिद्वार– तेज रफ्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी से टकराकर पलट गई। हादसे में पुलिस चौकी में तैनात होमगार्ड समेत करीब 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही प्राइवेट डबल स्टोरी वॉल्वो बस हरिद्वार नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई।
हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे का बताया जा रहा है। जब दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रही डबल स्टोरी प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पहुंची तो बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट को टक्कर मारते हुए पलट गई और चौकी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर उपचार करवाया। हादसे में चौकी में तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गया। इसके साथ ही बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हो गये। जिसके बाद बस की छत पर लगे वेंटीलेशन व आगे और पीछे लगे हुए शीशों को तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर मंगलौर कोतवाली में तैनात एसएसआई धर्मेंद्र राठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भिजवाया। घटना से इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सुचारु कराया।

एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बस चौकी को टक्कर मारते हुए हाईवे पर पलट गई। मौके पर पहुंच कर बस को क्रेन के द्वारा साइड में कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि बस को हमने अपने कब्जे में ले लिया है। बस ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गया है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे में घायल वैभव पुत्र राजीव निवासी नोएडा, आशु पुत्र सतपाल हरियाणा रोहतक, पंकज कुमार पुत्र महेश निवासी सिंध्या नगर चंडीगढ़, निशा पुत्री विजय सिंह निवासी गुरुग्राम, निश्चय पुत्र मुक्तलाल गुप्ता, मोदीनगर समेत बाकी कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं। घटना के समय बस में करीब 60 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।