उत्तराखण्डक्राइमपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबर

उत्तराखंड: छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी ने खुद को लगाई आग! मची चीख पुकार..

अल्मोड़ा- छात्र संघ चुनाव टलने के बाद छात्र नेताओं में भारी रोष है। छात्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी भी कर रहे है। जगह जगह कॉलेजों में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं अल्मोड़ा में ​चौघानपाटा में प्रदर्शन के दौरान टाइगर ग्रुप के एक छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

टाइगर ग्रुप के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने प्रदर्शन के दौरान आग लगा दी। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर कई छात्रों की चीख पुकार निकल पड़ी। आनन फानन में झुलसे छात्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

डॉक्टरों के मुताबिक दीपक लोहनी घटना में 15 से 20 फीसदी तक बर्न इंजरी है। छात्र के हाथ व पेट में इंजरी है। घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। लेकिन पुलिस घटना को रोकने में नाकाम साबित हुई है। वही, दूसरी ओर एनएसयूआई के संभावित अध्यक्ष प्रत्याशी अमित बिष्ट ने प्रशासन को 48 घंटे पहले आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

सोमवार को दोपहर करीब एक बजे राहुल ने कई समर्थकों के साथ चौघानपाटा पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। पूरी पुलिस फोर्स जब अमित व उसके साथ अन्य समर्थकों को रोकने में लगी हुई थी। तभी अचानक टाइगर ग्रुप के दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
2
+1
0
Ad