उत्तराखंड : धनलक्ष्मी के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे लोगों को चूना..देखिए वीडियो…


ठगी और धोखाधड़ी के मामले में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां लाखों की ठगी कर फरार 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि ठगी और धोखाधड़ी मामलों में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश उनके द्वारा पुलिस को दिए गए हैं।
जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने बीते कुछ माह पहले मुखानी थाना क्षेत्र में फर्जी धनलक्ष्मी इन्टरप्राइजेज कंपनी खोलने के बाद लोगों से की गई ठगी का खुलासा किया गया है।
यहां 5-6 महिने पहले इन आरोपियों ने एक कंपनी धनलक्ष्मी खोली थी। फिर आरोपी जसवाल को मालिक बनाकर कुछ लोगों को ऐजेन्ट बनाते थे। उसके ऐजेन्ट द्वारा घर-घर जा कर लोगों को मेम्बरशिप में 1500 रूपये सिक्योरिटी के नाम पर जमा कर उन्हे मोती की माला बनाने का कच्चा माल देकर माला बनवाते थे। जिसके एवज में हर दिन 100 रूपये प्रत्येक व्यक्ति को देते थे। जिसके बाद उसी माला को अपने फर्जी कम्पनी कार्यालय में लाकर उन्हे तोड़कर फिर से दुबारा कम्पनी के घाटे में चलने पर इनके द्वारा चैक देकर दुकानों से महंगे इलैक्टॉनिक एवं अन्य सामान लेकर कम्पनी के नाम का फर्जी चैक देकर सामान लेकर भागने की योजना बनाते थे। वहीं फर्जी कम्पनी के पार्किग में खड़ी गाड़ीयां लेकर फरार हो जाते थे।
यह देखिए वीडियो…1 आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
पुलिस टीम ने 2 आरोपी राज चौधरी एवं विनीत कुमार को को भोपुराचौक गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। अब इन आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत किया गया है।
यह देखिए वीडियो…2 एसएसपी नैनीताल मीणा…