उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड : बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेटस का आज हो सकता है ऐलान!

Ad

उत्तराखंड में मंगलवार को सबकी निगाह बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेटस की लिस्ट पर लगी हुई है। बीजेपी जहां अपनी तीन सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को दोबारा चुनावी मैदान में उतार चुकी है। वहीं कांग्रेस ने अभी एक भी टिकट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सोमवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हो चुकी है।

ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार शाम तक कभी भी बीजेपी अपने दो बचे हुए उम्मीदवारों जिसमें हरिद्वार लोकसभा सीट और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट शामिल है इनके उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। और इसी के साथ ही अब कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का भी आज मंगलवार शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।

उम्मीद है कि कांग्रेस कुछ चोंकाने वाले नामों को भी टिकट दे सकती है। ऐसी राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है। इस खबर पर सभी की निगाह टिकी हुई है कि कांग्रेस अपनी पांचों लोकसभा सीटों पर किसे उम्मीदवार बनाती है। और बीजेपी अपनी बची हुई दो सीटों पर मौजूदा सांसदों को दोबारा चांस देती है या फिर किसी नए चेहरे को मैदान में उतारती है।

यह भी पढ़ें -  महंगाई का झटका! आंचल दूध हुआ महंगा.. देखें पूरी डिटेल..

कांग्रेस इन्हें बना सकती है उम्मीदवार?

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हरिद्वार से हरीश रावत, नैनीताल से रणजीत रावत, टिहरी से दीपक बिजलवान, पौड़ी से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से यशपाल आर्य को प्रत्याशी बना सकती है। इन सभी के नामों की चर्चा बनी हुई है।

बीजेपी मौजूदा सांसदो काट सकती है टिकट?

सूत्रों के अनुसार बीजेपी हरिद्वार से मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और गढ़वाल लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का टिकट काट सकती है और इनकी जगह नए चेहरों को मौका दे सकती है। चर्चा है कि हरिद्वार और गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी त्रिवेंद्र सिंह रावत और अनिल बलूनी को टिकट दे सकती है। हालांकि हरिद्वार लोकसभा सीट से निशंक पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम तीरथ भी अपना टिकट पक्का करने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: एक करोड़ रुपए का दुर्लभ सांप बरामद! तांत्रिक क्रिया के लिए...
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0