उत्तराखंड: दो साल पहले डूबी कार से कंकाल बरामद!


ऋषिकेश की चीला शक्ति नहर में सोमवार को एक कार में मानव कंकाल मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार को क्रेन से बाहर निकाला और मानव कंकाल को कब्जे में लिया।
बाताया जा रहा है कि दो साल पहले चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश के ही पिता-पुत्र कार समेत नहर में डूब गए थे। इस हादसे में पुत्र का शव तो बरामद हो गया था। लेकिन पिता का शव बरामद नहीं हो पाया था।
सोमवार सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। क्योंकि इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है।
सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार के अंदर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक चीला शक्ति नहर में दो साल पहले अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र तीन वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गए थे। घटना के बाद राघव का शव बरामद हो गया था, जबकि कार और अर्चित बंसल का कुछ पता नहीं चल पाया था।