उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर
उत्तराखंड: घरवालों को मैसेज भेज युवक ने गंगा में लगाई छलांग! लिखा..
देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां 20 वर्षीय युवक ने मंगलवार देर रात गंगा में छलांग लगा दी। उसका कुछ पता नहीं लग सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक गौतम अरोड़ा (20) पुत्र दलीप अरोड़ा मनीराम मार्ग, ऋषिकेश ने 72 सीढ़ी आस्था पथ पर गंगा में छलांग लगा दी। लोगों का कहना है कि गंगा में कूदने से पहले उसने अपने घर मैसेज किया था। बताया जा रहा है कि उसने मैसेज में लिखा था कि ‘मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। उसने मैसेज कर मोबाइल मंदिर के बाहर रख दिया और गंगा में कूद गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1