उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर
उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार! चार लोगों की मौत..

उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार को कीर्तिनगर के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि हादसा कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटर मार्ग पर देर शाम हुआ।
हादसे में चारों व्यक्ति बढ़ियारगढ़ में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान से अपने गांव मालगड्डी लौट रहे थे। उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे खाई में गिर गयी। चंडीगढ़ निवासी चारों व्यक्ति फिलहाल अपने गांव मालगड्डी आए हुए थे।
वहीं, सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। तहसीलदार कंडारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दर्शन सिंह असवाल (70), धर्म सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) और राजेंद्र सिंह पंवार (60) के रूप में हुई है। हादसे के कारणों की जांच के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM धामी ने अहिल्या स्मृति मैराथन को दिखाई हरी झंडी, युवाओं के साथ लगाई दौड़…
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
1
