उत्तराखण्डबड़ी-खबर
उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! 3 लोगों की मौत


उत्तराखंड के मसूरी में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मसूरी के हाथीपांव रोड शनि बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक कार संख्या HR 42 F 2676 अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोप की सहायता से खाई में उतरकर शवों को निकालकर स्ट्रेचर के जरिए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जहां से मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस तीनों मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
1