उत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: जंगल की आग में जिंदा जला युवक! परिवार में मचा कोहराम…

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जंगल की आग से जनहानि होने का सिलसिला बरकरार है। सोमेश्वर तहसील के एक गांव में ग्रामीणों के साथ आग बुझाने गया। एक युवक भीषण जंगल की आग के चपेट में आ गया। जलते हुए जंगल के बीच से युवक का अधजला शव बरामद हुआ है।

जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। बीते गुरुवार की देर शाम सोमेश्वर तहसील के खाईकट्टा गांव में जंगल में अचानक भीषण आग लग गई। हवा चलने के कारण आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। आग गांव तक न पहुंचे और ग्रामीणों को किसी प्रकार का नुकसान न हो। इसके लिए ग्रामीण आग बुझाने के लिए जंगल की ओर चले गए और देर रात तक जंगल की आग बुझाने में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

इसी बीच महेंद्र सिंह का कुछ अता पता नहीं चला तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की। काफी देर की मशक्कत के बाद महेंद्र सिंह का अधजला शव जलते हुए जंगल के बीच से मिला। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि महेंद्र आग बुझाने के प्रयास में उनकी चपेट में आ गया होगा।

सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर मनोज लोहनी ने बताया कि आग नाप भूमि में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इधर अचानक हुए इस हादसे के बाद अब महेंद्र के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

बता दें कि बीते दिनों सोमेश्वर तहसील के ही स्यूनराकोट गांव में लीसा दोहन के कार्य में लगे दो दंपति जंगल की आग के चपेट में आ गए थे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad