हिंदी के मशहूर साहित्यकार प्रोफेसर लोहनी बनाए गए उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति

हल्द्वानी- हिंदी साहित्य के मशहूर साहित्यकार प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का नया कुलपति बनाया गया है। प्रोफेसर लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में हिंदी विभाग के प्रमुख हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट और डिफिल गढ़वाल यूनिवर्सिटी से किया है। उनके द्वारा हिंदी साहित्य से जुड़ी हुई 23 किताबें लिखी गई है।
यही नहीं उनके साथ से ज्यादा शोध पत्र भी विभिन्न साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं । प्रोफेसर लोहनी मूलतः उत्तराखंड की बागेश्वर जिले के पचार गांव के रहने वाले हैं। वह स्विट्जरलैंड के मशहूर विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर भी रह चुके हैं।
साथ ही यूनिवर्सिटी शंघाई में भी विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं। प्रोफेसर लोहनी को चीनी साहित्य की चीनी साहित्य की भी गहरी समझ है। एक प्रोफेसर के तौर पर उन्होंने उनके अधीन 33 विद्यार्थी अभी तक शोध कार्य पूरा कर चुके हैं।
