उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: धारदार चाकू से हमला करने वाला शातिर मोहनिया और उसका साथी गिरफ्तार..

हल्द्वानी- शनिवार को महिला और उसके बेटे पर धारदार चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हमले में शामिल धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार भोटिया पड़ाव क्षेत्र के टनकपुर रोड, वार्ड न. 14, जवाहर नगर निवासी महिला ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया कि दिनांक 12 अप्रैल को महिला और उसका बेटा विक्रम सिह मेहरा शाम के समय किसी काम से रोडवेज स्टेशन की तरफ जा रहे थे।

इस दौरान दो आरोपी महेन्द्र सिह बिष्ट उर्फ मोनिया (36) पुत्र स्व. मदन सिह बिष्ट निवासी ग्राम रैपड़ थाना दन्या जिला अल्मोडा और नवीन पटवाल (35) पुत्र मनोहर सिह पटवाल निवासी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, दुर्गापुर, वीरभट्टी जिला नैनीताल ने रोडवेज स्टेशन के पास, शमा होटल के सामने जान से मारने की नियत से उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके बेटे को गंभीर चोट आई और जिसे सुशीला तिवारी में भर्ती किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नाबालिग को स्कूटी देना पड़ा भारी! पिता पर केस.. 462 लोगों पर की गई कार्यवाही…

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटना में शामिल दोनो आरोपियों को जवाहर नगर को जाने वाले रेलवे क्रॉसिग, रेलवे कालोनी के पास से घटना में इस्तेमाल दो चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी मोहनिया शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी यह कई मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: हरेला त्यौहार पर रिश्तेदारों से मिलने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत! पत्नी, बच्चे घायल..

बरामदगी – घटना में प्रयुक्त दो स्लाइडिंग सार्प ब्लैक वाले MILES PN1801 कम्पनी के चाकू..

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad