उत्तराखण्डपहाड़ के किस्से-कहानियाँबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

VIDEO : क्या देखा किसी लेडी डीएम का ऐसा गुस्सा? बोलीं…बकवास बंद..

कई IAS अधिकारी अपने सख्त और ईमानदारी रवैए के कारण लोकप्रिय होते हैं। IAS अधिकारियों का ये रवैया जनता को खूब पसंद आता है। जनप्रिय फैसले जनता को इनका मुरीद बना देते हैं। ऐसा ही जनता को मुरीद बनाने वाला एक वीडियो इन दिनों एक IAS अफसर का चर्चा में है।

जिसमें एक लेडी IAS अफसर अपने अधीन काम करने वाले लापरवाह और बहानेबाज अफसर को खुलेआम डांट रही हैं। और डीएम मैडम के सख्त तेवर देख अधिकारी ने मुंह में ताला लगाना ही बेहतर समझा। मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले से जुड़ा है। जहां सिंचाई विभाग के अधिकारियों का लापरवाह और बेपरवाह रवैया देख डीएम वंदना सिंह हैरान हो गईं। डीएम वंदना सिंह आपदा के बाद उसका जायजा लेने और लोगों की परेशानी जानने के लिए हल्द्वानी में थीं। यहां सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे निरीक्षण के दौरान लोगों ने सिंचाई की नहर लंबे समय से साफ ना होने की शिकायत डीएम मैडम से की। लेकिन इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारी सफाई पेश करने लगे।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

इसके बाद क्या था जैसे डीएम मैडम का गुस्सा ही फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों को बकवास बंद करने नसीहत दे डाली। साथ ही कह डाला कि आपको काम करना नहीं बहाने बनाना आता है। इस रवैए से लोगों की मदद नहीं होगी। डीएम वंदना सिंह का गुस्सा देख अधिकारी ने चुप रहना ही बेहतर समझा। डीएम मैडम के गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन

यह देखिए वीडियो…

बता दें कि कुमाऊं के सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण यहां कई लोगों के मकान टूट गए हैं साथ ही सैकड़ों लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया है। जिसका जायजा लेने डीएम पहुंची हुई थीं।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad