उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

तो ऐसे रची थी मलिक ने बनभूलपुरा हिंसा की साजिश?

हल्द्वानी- बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस लगातार अब्दुल मलिक से पूछताछ में जुटी है, क्योंकि अब्दुल मलिक इस समय पुलिस कस्टडी में है। इस बीच अब्दुल मलिक ने पुलिस कस्टडी में कई बड़े खुलासे किए है। पहले तो अब्दुल मलिक पुलिस के सवालों के जवाब टालता रहा और उल्टा पुलिस से ही सवाल जवाब करता रहा।

लेकिन बाद में पुलिस ने जब अब्दुल मलिक से सख्ती से पूछताछ की तो मलिक ने कई बड़े अहम खुलासे कर डाले। जिसमें सबसे बड़ा खुलासा है इस पूरे के पूरे कांड की साजिश को लेकर अब्दुल मलिक ने पूछताछ के दौरान बातों ही बातों में कह दिया कि वह पिछले कई सालों से हल्द्वानी की सबसे बड़ी मस्जिद बंजारन मस्जिद मरकज का मुतवल्ली के तौर पर काम देख रहा है। इस सबसे बड़ी मस्जिद के प्रबंधन का काम एक तरह से अब्दुल मलिक के हाथ में ही था। इसलिए उसने इस पूरे कांड को करने के लिए इस मस्जिद का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

बताया जा रहा है कि बंजारन मस्जिद में आने वाले नमाजियों को अब्दुल मलिक ने गुमराह किया। उसने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की साजिश से बनाई गई एक बिल्डिंग को मस्जिद होने के प्रमाण दिए। साथ ही वहां मदरसे का निर्माण भी करवाया। इसके बाद लोगों के बीच उसने यह बात फैला दी कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है, और इसे गिराया नहीं बल्कि शहीद किया जा रहा है। इसके बाद धार्मिक भावनाएं भड़क गई। मलिक ने यह काम नगर निगम की कार्रवाई शुरू होते ही किया था।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

दरअसल नगर निगम ने जनवरी महीने से ही अब्दुल मलिक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था, और मलिक के बगीचे में मौजूद उसकी जमीन पर नगर निगम की टीम ने बाकायदा कब्जा भी लिया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad