उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: टेंट हाउस से 5 लाख की चरस बरामद.. तस्कर गिरफ्तार…

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश के बाद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत लालकुआं में टेंट हाउस से पुलिस ने 5 लाख की चरस, हजारों की नकदी और उपकरणों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली लालकुआं पुलिस को गुरुवार को शाम के समय चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक मनोज सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टैन्ट की दुकान में काउन्टर में रखकर चरस बेच रहा है ।

सूचना मिलने के बाद एसआई सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता ने टीम के साथ शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान के पास पहुंचे। यहां आरोपी मनोज सिंह विष्ट (29) पुत्र भीम सिंह विष्ट निवासी शास्त्रीनगर दित्तीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं को मौके पर ही पकड लिया। आरोपी मनोज तलाशी व काउन्टर की तलाशी ली गई। तो आरोपी के कब्जे से 2.339 किग्रा चरस मय नकदी 84550 रुपया और 2 इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ उसकी खुद की टैन्ट की दुकान जो कि शास्त्रीनगर बिन्दुखत्ता स्थित है से बरामद कर गिरफ्तारी किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: जिले में जमकर बरसे वोट! तो हल्द्वानी में इतने प्रतिशत हुआ मतदान..

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति लेकर आया है। बताया जो कि स्वयं उसकी दुकान पर बेचने के लिए देकर जाता था।

गिरफ्तार आरोपी मनोज के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटिक अधिनियम एनडीपीएस में अभियोग पंजीकृत किया है।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। साथ ही बरामदा चरस के स्त्रोत के सम्बन्ध में बताये गये व्यक्ति लक्की के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर तद्नुसार उसके विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मतगणना की तैयारियां पूरी! सबसे पहले आएगा यहां का परिणाम.. ऐसे होगी गिनती..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad