अल्मोड़ा बस हादसा: घायलों का हाल जानने सीएम धामी का रामनगर दौरा!


अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिला नैनीताल के रामनगर में आज लगभग 3:30 बजे पहुंचेंगे। जहां सीएम धामी रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में अल्मोड़ा हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे। साथ ही मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे पर थे। हादसे की सूचना के बाद उन्होंने अपने दिल्ली के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। सीएम ने दिल्ली में बैठकों को स्थगित कर पंतनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि सोमवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बस में 60 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है। वहीं 3 घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया जा रहा है। 18 घायलों का रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।