उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबर

उत्तराखंड: जंगल गए पति पत्नी पर हाथी हमला! पटक पटक कर…

देहरादून- जंगल में घास लेने गए पति पत्नी को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र की है। दोनों जंगल में घास और लकड़ी लेने जंगल गए थे। घटना से मृतक दंपती के घर में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार थानो वन रेंज के अंतर्गत जौलीग्रांट प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में मृतक राजेंद्र पंवार (70) अपनी पत्नी सुशीला पंवार (65) के साथ बुधवार सुबह घास और लकड़ी लेने जंगल गए थे। जंगल के अंदर हाथी ने दंपती पर हमला कर दिया और उन्हें पटककर मार डाला।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: जलभराव और आपदा से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट! 92 अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी..

वहीं कुछ देर बाद जब स्थानीय लोग उसी रास्ते पर घास लेने गए तो घटना का पता चला। जिसके बाद स्थानीय निवासी राकेश डोभाल ने जौलीग्रांट पुलिस को हादसे की सूचना दी। इस पर पुलिस ग्रामीणों के साथ करीब साढ़े तीन बजे जंगल पहुंची।

जंगल में पति-पत्नी के शव पड़े मिले, दोनों शव पिचके हुए थे। पास में ही हाथी की लीद पड़ी हुई थी। आशंका है कि हाथी ने पहले किसी एक पर हमला बोला होगा। दूसरे ने उसे बचाने के प्रयास किए होंगे तो हाथी ने उस पर भी हमला बोल दिया होगा। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दोनों शवों को जौलीग्रांट मोर्चरी पहुंचाया।

इधर, वन विभाग के डीएफओ नीरज शर्मा ने मृतक दंपती के घर पहुंचकर बेटे को दो-दो लाख रुपये के चेक दिए। उनके साथ गए रेंजर एनएल डोभाल ने बताया कि इसके अलावा और निर्धारित धनराशि भी जल्द पीड़ित परिवार को दी जाएगी। उन्होंने लोगों से जंगल में न जाने की अपील की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चुनाव आयोग ने छह राजनीतिक दलों को भेजा कारण बताओ नोटिस! यह है वजह..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad