उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: ‘संविधान सम्मान रैली’ पर पूर्व पार्षद राधा आर्या ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत..

Ad

हल्द्वानी- भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए शहर में रविवार को “संविधान” सम्मान जागरुकता बाइक रैली निकाली गई। रैली पर पूर्व पार्षद एवं उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस राधा आर्या और उनके साथियो ने तिकोनिया में पुष्प वर्षा कर और शीतल पेय वितरित कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर राधा आर्या ने कहा कि बाबा साहेब ने जो हमारे समाज को वरदान स्वरूप संविधान दिया है। हमे इस धरोहर को सुरक्षित रखना है। बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान से हर वर्ग को लाभ हुआ है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: स्कूल के लिए निकली 17 साल की नाबालिग छात्रा लापता! तलाश में जुटी..

इस दौरान विनोद कुमार पिंनू , हरीश सिनौली, सूरज प्रकाश, मनोज कुमार, चम्पा सिनौली, भावना, पंकज कुमार, दयाल, लक्की राजपूत, देवकी नंदन, दीपू, करण, अभिषेक, रोहन, अतुल, अनिल, हैप्पी, सुरेश, अन्नू, राजा, कृष्णाक्षी, आयुषी, प्रीति, निशु, आरती, निधि, मीनाक्षी, सुनीता, विद्या देवी, कनक समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  'उत्तराखंड में हारेगा नशा, जीतेगा युवा', नशामुक्ति के लिए धामी सरकार के प्रयासों को केंद्र की शाबासी..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0