क्राइमदेशबड़ी-खबर

गांव की जगह मौत के करीब ले गया गूगल! सामने यमराज देख…

अब किसी भी अंजान जगह जाना आसान हो गया है। आप अपने मोबाइल पर सीधे गूगल लोकेशन डालते हैं और चल पड़ते हैं। लेकिन कभी-कभी ये गूगल लोकेशन काफी खतरनाक साबित हो सकती है। पिछले दिनों गलत गूगल लोकेशन की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ताजा मामला उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है। यहां बुधवार देर रात एक युवक पार्टी करने के लिए दोस्तों संग अपने बिहार स्थित गांव के लिए वापस निकला।

बिहार गोपालपुर गांव का आदर्श अपने दोस्‍तों के साथ यूपी के गोरखपुर पार्टी करने आया था। बुधवार रात एक बजे पार्टी करने के बाद सभी कार से वापस लौटने लगे। आदर्श ने गूगल मैप पर अपने गांव गोपालपुर का नाम डाला। लेकिन गूगल ने बिहार के गोपालपुर की जगह गोरखपुर के गोपालपुर की लोकेशन दिखा दी। यह लोकेशन डोमीनगढ़ और जगतबेला रेलवे स्‍टेशन के बीच है। आदर्श और उसके दोस्‍तों ने यह ध्‍यान नहीं दिया कि वे बिहार के बजाय यूपी के गोपालपुर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाया! आरोपी को 7 साल कारावास...

आदर्श अपने दोस्‍तों के साथ गूगल मैप के बताए रास्‍ते पर बढ़ता रहा। गूगल मैप के लोकेशन ने उसे एक पगडंडी से होते हुए रेलवे ट्रैक तक पहुंचा दिया। आदर्श रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान कार का पहिया पत्‍थरों में फंस गया। इसी समय सामने से तेज रफ्तार मालगाड़ी आती दिखाई दी। कार में बैठे आदर्श और दोस्‍तों की हालत खराब हो गई। लोको पायलट को जैसे ही ट्रैक पर कार खड़ी दिखी, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद 55 मिनट तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। जिस पर पुलिस ने लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर: कार्बेट नेशनल पार्क में CM धामी ने की जंगल सफारी! ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 पौधारोपण..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
Ad