हल्द्वानी: प्रेमिका ने शादी से किया इंकार! युवक ने उठाया खौफनाक कदम..


हल्द्वानी- प्यार में धोखा मिलने पर युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने शादी से इंकार किया तो युवान जहर खा लिया। गंभीर हालात में युवक को हल्द्वानी डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रतनपुरा बाजपुर ऊधम सिंह नगर निवासी संदीप सिंह (18) पुत्र पप्पू सिंह का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि संदीप ने अपनी प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन उसने शादी करने से साफ मना कर दिया। प्रेमिका के इंकार से वह बुरी तरह आहत हुआ।
जिसके बाद वह नदी किनारे गया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी गया। जहर पीने के बाद मृतक उसने खुद इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि उसने 17 दिसंबर को जहर खाया था और 18 दिसंबर की रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।