हल्द्वानी: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर! एक की थमी सांसे..


हल्द्वानी- तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। नैनीताल रोड पर रविवार देर रात दो बाइक सवार युवक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आ गए।
हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की वजह कैंटर चालक की तेज रफ्तार बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मूलरूप से पिथौरागढ़ के चौकोड़ी, बेरीनाग निवासी 27 वर्षीय योगेश पाठक पुत्र सुंदर पाठक अपने साथी गणाई गंगोली, बेरीनाग निवासी 37 वर्षीय प्रकाश चंद्र पुत्र रमेश चंद्र के साथ हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर प्राइवेट में नौकरी करता था।
रविवार को दोनों बाइक से घूमने के लिए रानीबाग की तरफ गए थे। देर रात करीब 1:15 बजे के करीब दोनों कमरे की तरफ लौट रहे थे। नैनीताल रोड स्थित टेड़ी पुलिया के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने युवकों की बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे में बाइक चला रहे योगेश के सिर का एक हिस्सा फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी प्रकाश चंद्र के घुटने, छाती, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
इधर, एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। टक्कर मारने वाले कैंटर की तलाश की जा रही है।