उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: अब ITI के पास से हटेगा अतिक्रमण!

Ad

हल्द्वानी- जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। अब प्रशासन द्वारा आईटीआई धान मिल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क के दोनों ओर माप करवाई। माप के बाद लगभग 20 दुकानों को चिन्हित किया गया है। साथ ही 15 दिनों के भीतर स्वयं से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला! मोदी सरकार कराएगी जाति जनगणना

प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन ने बलपूर्वक कार्रवाई करेगा। हाल ही में डीएम नैनीताल वंदना ने क्षेत्रीय दौरे के दौरान स्थानीय लोगों के साथ जन सुनवाई की। शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो गुटों में फायरिंग! पांच बच्चों के लगे छर्रे..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0