उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: दर्दनाक सड़क हादसे में महिला का कटा हाथ! हालत नाजुक..

Ad

हल्द्वानी- काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला का हाथ कट कर अगल हो गया। जबकि पति और दो बच्चे घायल है। महिला को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार काठगोदाम क्षेत्र के हैड़ाखान के पास मंगलवार रात करीब 9:30 बजे एक स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में टकराने के दौरान उसमें बैठी महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। जबकि पति और दो बच्चों को हल्की चोटें आईं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी! 

बताया जा रहा है कि सभी लोग सूर्यादेवी मंदिर से लौट रहे थे। उस वक्त वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास हादसा हुआ। हादसे में हैड़ाखान के रहने वाले रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ चोरगलिया के सूर्यादेवी मंदिर गए थे। शाम को वह स्कॉर्पियो गाड़ी से लौट रहे थे। घर से सात किलोमीटर पहले ही वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

इस हादसे में विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। परिजनों ने उसे उठाकर गाड़ी में रख लिया। फिर रेवाधर ने अपने बड़े भाई मनीराम व अन्य परिजनों को फोन करके बुलाया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घायलों को गाड़ी से निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। यहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम से शुरू होगी हेली सेवा! निरीक्षण को पहुंची प्रशासन की टीम..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0