हल्द्वानी: सात साल के मासूम की ट्रक की चपेट में आने से मौत!


हल्द्वानी– लालकुआं रोड पर गोरापड़ाव स्थित स्टोन क्रेशर के सामने स्कूल को जा रहे सात वर्षीय बच्चे को को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों आक्रोश है।

पुलिस के अनुसार गोरापड़ाव स्थित स्टोन क्रेशर के सामने सोमवार सुबह स्कूल को जा रहे हाथी खाल निवासी सात वर्षीय बच्चा अरविंद को लेकर उसके पिता राधे श्याम कश्यप स्कूल को जा रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे 18 टायरा ट्रक स्टोन क्रशर के मुख्य गेट के पास सड़क पर बने गड्ढे के कारण में बच्चा ट्रक के टायर की चपेट में आ गया। चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में बच्चे को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के गेट के पास सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोग पीड़ित को मुआवजा और सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पांडे सहित मंडी चौकी पुलिस कर्मी नाराज ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए थे।