हल्द्वानी: अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार! यूपी से लाकर नैनीताल जिले में बेचते थे..


हल्द्वानी- नैनीताल जिले में आमजनमानस की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान एसओजी और पुलिस टीम को हल्द्वानी बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास से कार UK-04AG-3838 को चैक करने पर कार में सवार दो युवकों अनिल सिंह उम्र- 29 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी- निकट आदित्य बैरेंट हाल कुसुमखेड़ा और सर्वेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी- गैस गोदाम रोड़ कुसुमखेड़ा मुखानी के कब्जे से अवैध हथियार तमंचा व बन्दूक एवं कारतूस बरामद किए है। कार को भी सीज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि हम अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं। उधमसिंह नगर एवं उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियारों को लाकर नैनीताल जनपद में बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में कुछ अभियुक्तों का राजनैतिक पार्टी से भी कनैक्शन जुड़ा होना संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोनों युवकों के कब्जे से बरामदगी- 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 01 देशी अवैध बंदूक 12 बोर, 04 जिंदा कारतूस 12 बोर..