उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: अवैध मेडिकल और क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा! एक क्लीनिक कराया बंद..

Ad

हल्द्वानी- शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलिक के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों के हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में एक सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों एवं क्लीनिकों का ओचक निरिक्षण किया गया।

अभियान के अंतर्गत एक बंगाली क्लीनिक को अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उसे बंद कराया गया एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मौके पर ही उसका नियमानुसार चालान भी किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: जानलेवा नकली जूस फैक्ट्री का पर्दाफाश! मौके पर नजारा देख..

इसके अतिरिक्त, पांच मेडिकल स्टोरों की गहन जांच की गई, जिनमें कुछ अनियमितताएं पाई गईं। इन दुकानों को ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है कि जनसामान्य को सुरक्षित एवं प्रमाणिक चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हों। इस के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जो भविष्य में भी नियमित रूप से की जाएंगी, ताकि अवैध रूप से कोई क्लीनिक संचालित ना करे। इस दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अगले दो दिन आंधी-बारिश के आसार! येलो अलर्ट जारी..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0