क्राइमदेशबड़ी-खबर

दुष्कर्म से बचने के लिए युवती ने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग! जबरदस्ती कर रहा था दरिंदा..

एक दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपनी इज्जत बचाने (दुष्कर्म से बचने) के लिए एक 23 साल की युवती ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

यह सनसनीखेज मामला तेलंगाना के हैदराबाद से सामने आया है। यहां एक 23 साल की युवती ने दुष्कर्म से बचने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए चार टीमें गठित की हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! सावधानी बरतने की सलाह...

जीआरपी ने बताया कि यह घटना सिकंदराबाद से मेडचल जा रही एमएमटीएस (मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) ट्रेन में शनिवार को हुई। पीड़िता ने रविवार को पुलिस को दिए बयान में बताया कि 22 मार्च की शाम वह ट्रेन के महिला डिब्बे में यात्रा कर रही थी।

बताया कि डिब्बे में सवार दो महिला यात्री अलवल रेलवे स्टेशन पर उतर गई और वह डिब्बे में अकेले रह गई। उसने बताया कि करीब 25 साल का एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और यौन संबंध बनाने की मांग की। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। इससे बचने के लिए उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: हरेला त्यौहार पर रिश्तेदारों से मिलने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत! पत्नी, बच्चे घायल..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
2
+1
1
Ad