नैनीताल: प्रोफेसर की हरकतों ने छात्रा के निकाले आंसू… लगाए आरोप


नैनीताल- छात्रा ने प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद कॉलेज कैंपस में छात्र नेताओं ने हंगामा कर दिया। काफी देर हंगामे के बाद मामला शांत कराया गया। कुमाऊं विवि के डीएसबी कैंपस में पढ़ने वाली एक छात्रा ने यहां तैनात एक प्रोफेसर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। यह बात छात्रों को पता चली तो छात्रों ने यहां हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि प्रॉक्टर के बीच बचाव व प्रोफेसर के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया।
जानकारी के अनुसार, कैंपस में पढ़ने वाली एक छात्रा अन्य छात्रों के साथ गुरुवार सुबह रोते हुए पहुंचीं। वह इंटरनल परीक्षा नहीं होने पर प्रोफेसर पर अभद्रता का आरोप लगाने लगी। इसके बाद छात्रों ने प्रोफेसर का घेराव कर हंगामा कर दिया। सूचना पर प्रॉक्टर प्रो. एचसीएस बिष्ट पहुंचे। इसके बाद प्रोफेसर के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।
इधर, प्रॉक्टर प्रो. बिष्ट ने बताया कि छात्रा ने इंटरनल परीक्षा नहीं दी थी। प्रोफेसर ने परीक्षा न देने पर सख्ती बरती तो छात्रा ने अभद्रता के आरोप लगाए हैं। छात्रा की परीक्षा कराने के निर्देश संबंधित को दिए हैं।