देशपर्यटन-मौसम

यहां पीएम या सीएम के लिए नहीं बल्कि बाघ के लिए रोका गया ट्रैफिक! देखिए…

अपने बड़े-बड़े वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान रोड पर पुलिस वालों को ट्रैफिक रोकते हुए देखा होगा। लोग वीवीआईपी मूवमेंट के चलते जाम में फंसे रहते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक ऐसा वीवीआईपी मूवमेंट हुआ, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। और यह वीवीआईपी मूवमेंट था जंगल के राजा का..

आपको बता दें कि जंगल का राजा बाघ अचानक से रोड की तरफ बड़ा तभी बाघ की चहलकदमी की खबर फॉरेस्ट और पुलिस प्रशासन को लगी। टीम मौके पर तुरंत पहुंची। यहां एक बाघिन रोड क्रॉस कर जंगल के दूसरे छोर में जाने की फिराक में थी। लेकिन रोड पर लगातार चल रहे ट्रैफिक और इंसानों को आवाजाही के कारण बाघिन रोड क्रॉस नहीं कर पा रही थी। लेकिन इसके बाद ट्रैफिक को रोका गया। मामला पीलीभीत के टाइगर रिज़र्व पार्क का है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

इस पूरी घटना का जिक्र एक सोशल मीडिया यूजर ने किया है। अनुराग प्रकाश नाम के शख्स ने लिखा है कि “जब मैं लखनऊ में रहता था तो अक्सर घर से ऑफिस जाते वक्त कैंट में पुलिस रास्ता रुकवा देती थी कुछ मिनट के लिए क्योंकि कोई न कोई VIP काफिले सहित निकल रहा होता था।

उस वक्त वो कुछ मिनट का रुकना बहुत दिक्कत वाला लगता था की किसी एक के लिए हम सब गाड़ियों को धूप में रोक दिया जाता था। खैर अब तो मैं रिटायर होने के बाद सुकून से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास रह रहा हू।

लेकिन परसो मैं अपने घर बराही, माधोटांडा से मैनाकोट वाले अपने ऑफिस पर जा रहा था। तभी अचानक कुछ फॉरेस्ट वालो ने मेरी गाड़ी को रोक दिया और मैंने देखा दूसरी तरफ का भी ट्रैफिक रुका हुआ था। लगा मानो फिर कोई VVIP मूवमेंट है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

मैने उत्सुकतावश पूछा।
क्या हुआ भाई??? ट्रैफिक क्यों रूका है??

तब जवाब मिला कि सर एक बाघिन है उसे रास्ता क्रॉस कर दूसरी तरफ जाना है। मैने मन में सोचा अरे वाह ऐसे वीआईपी के लिए तो मैं घंटो खड़ा रह सकता हू। और फिर कुछ ही सेकंड के बाद मुझे उस वीआईपी के दर्शन हुए। आप लोग भी देखिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad