उत्तराखंड: लव मैरिज करने की जिद पर अड़ी बेटी को पिता ने दी खौफनाक मौत!

धर्मनगरी हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गैर बिरादरी के युवक से लव मैरिज करने की जिद पर अड़ी बेटी को एक पिता ने खौफनाक मौत की सजा दे डाली। पिता ने कांवड़ दिखाने के बहाने बेटी को गंगनहर पुल पर ले जाकर उसे नहर में धक्का दे दिया।
वहीं आस-पास से गुजर रहे कांवड़ियों ने यह सनसनीखेज दृश्य देखा तो आरोपी को घेरकर जमकर पीटा। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार धीमान हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढालूवाला का निवासी है। उसकी पुत्री प्राची का पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्राची इसी युवक से शादी करना चाहती थी।
बताया कि युवक के गैर बिरादरी का होने के चलते प्रदीप इस रिश्ते से नाखुश था लेकिन बेटी उसी युवक के शादी करने की जिद पर अड़ी थी।
घर में रोजाना के विवाद और बदनामी के चलते आरोपी प्रदीप ने खौफनाक योजना बना ली। शनिवार रात प्रदीप बेटी को अपने साथ बाइक पर ले गया। मंगलौर नहरपुल पर पहुंचकर प्रदीप ने फिर बेटी को उस युवक को भूलने को कहा लेकिन बेटी के इन्कार करने पर उसे गंगनहर में धक्का दे दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने यह घटना देख ली। आरोपी ने वहां से भागने की कोशिश की तो कांवड़ियों ने उसे दबोचकर जमकर पीट दिया।
इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात हरिद्वार शेखर चंद सुयाल ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में युवती का शव बरामद कर लिया गया है। आरोपी पिता ने पुत्री के चरित्र पर सवाल उठाकर उसे नहर में धक्का देने की बात कबूली है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
