उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: कोतवाली परिसर के हनुमान मंदिर से चोरी करने वाला रिजवान गिरफ्तार!

Ad

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस टीम ने 10 घंटे के भीतर मन्दिर चोरी का पर्दाफाश किया है। कोतवाली परिसर में स्थापित हनुमान मन्दिर में चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी किए माल के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात में संकट मोचन हनुमान मन्दिर निकट कोतवाली परिसर के पास से एक चोर ने श्री संकट मोचन मन्दिर का दरवाजा तोड़कर भगवान गणेश मूर्ति, शिवलिंग और शिव परिवार के 3 बडे दीपक, एक बडा लोटा, एक छोटा लोटा तांबा, एक नटवर महाराज दो सिहासन पीतल के, एक बडी व छोटी परात तांबे की, एक गोलज्यू महाराज की मूर्ति, एक गदा पीतल के साथ ही दो हजार नगद चोरी कर फरार हो गया।

जिसके बाद चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने जांच के बाद शुक्रवार को प्रेम टाकिज के सामने निर्माणाधीन विल्डिंग के अन्दर से आरोपी रिजवान (21) पुत्र इस्तियाक निवासी वार्ड न.14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा को मय चोरी के समस्त माल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर के कब्जे से माल बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। खुलासे में सामने आया कि आरोपी चोर के ऊपर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- रिजवान पुत्र इस्तियाक निवासी वार्ड न0 14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष

चोर से बरामद माल…

1- एक पीलीधातु की गणेश मूर्ति ,
2- शिवलिंग मय त्रिशूल पीलीधातु,
3-एक बडा दिया तांबा,
4-एक छोटा दिया तांबा
5-एक बडा लोटा तांबा,
6-एक छोटा लोटा पीलीधातु,
7-एक बडी परात तांबा,
8-एक छोटी परात तांबा,
9-एक छोटी मूर्ति गोलज्यू महाराज पीलीधातु,
10-एक गदा पीलीधातु,
11-एक सिंहासन बडा पीलीधातु,
12-एक सिंहासन छोटा पीलीधातु,
13-एक दिया छोटा पीलीधातु,
14-एक नाग की मूर्ति पीलीधातु,
15-एक बांसुरी पीलीधातु,
16-एक छोटी नन्दी बैल की मूर्ति पीलीधातु,
17- एक नटराज की मूर्ति पीलीधातु,
18- 1500/- रू0 नगद

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1- एफआईआर न0 232/17 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
2-एफआईआर न0 196/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालान थाना हल्द्वानी
3-एफआईआर न0 340/18 धारा 60 आ0 अधिनियम – चालानी थाना हल्द्वानी
4- एफआईआर न0 563/20 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
5- एफआईआर न0 304/21 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
6-एफआईआर न0 148/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
7-एफआईआर न0 356/22 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
8- एफआईआर न0 104/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
9- एफआईआर न0 -498/23 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
10- एफआईआर न0 91/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
11- एफआईआर न0 114/2025 धारा 305(ए) बीएनएस – चालानी थाना हल्द्वानी

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0