उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नेशनल गेम्स के लिए शटल सेवा शुरू!

Ad

हल्द्वानी- 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने एक नया कदम उठाया है। प्रशासन ने हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देख शटल सेवा शुरू की है। स्थानीय प्रशासन की इस नई पहल से लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। अब हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन से स्टेडियम तक आने-जाने के लिए शटल सेवा शुरू कर दी गई है।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि दर्शकों की सुविधा के लिए यह शटल सेवा शुरू की गई है। जिससे अधिक से अधिक स्थानीय लोग राष्ट्रीय खेलों का आनंद ले सकें। प्रति सवारी मात्र 20 रुपए में यह सेवा उपलब्ध होगी। जिससे दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि खेलों की सफलता में दर्शकों की अहम भूमिका होती है। जब दर्शक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। तो वह और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने की डेट जारी! ऐसे करें आवेदन..

प्रशासन का यह प्रयास राष्ट्रीय खेलों को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। शटल सेवा की शुरुआत से स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों में खुशी है। अब वह आसानी से गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचकर राष्ट्रीय खेलों का आनंद उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने सभी जिलों के DM को दिए निर्देश! जन शिकायतों को तुरंत…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0