उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सेना सेवा कोर की ताइक्वांडो टीम 4 स्वर्ण और 6 रजत मेडल जीतकर बनी चैंपियन

Ad

हल्द्वानी- 38वें राष्ट्रीय खेल में सेना सेवा कोर, बैंगलोर की ताइक्वांडो टीम ने ताइक्वांडो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर 4 स्वर्ण और 6 रजत पदक जीतकर चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि टीम की उत्कृष्ट रणनीति, समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।

टीम के कोच सूबेदार संदीप कुमार, शारीरिक प्रशिक्षक नायक अन्नका राजु, और टीम मैनेजर मेजर थमन बहादुर थापा के कुशल नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। स्वर्ण पदक विजेताओं में हवलदार अंकित मेर, हवलदार शशांक सिंह, हवलदार अब्दुल वाहिद और हवलदार नवीन शामिल रहे, जबकि हवलदार रामवीर गुर्जर, हवलदार डिंकगु सिंह, नायक रंजीत कुमार, हवलदार भोगे पदही और हवलदार अक्षय हुद्दा ने रजत पदक जीते।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने की डेट जारी! ऐसे करें आवेदन..

मेजर थमन बहादुर थापा और सूबेदार संदीप कुमार ने इस जीत पर गर्व व्यक्त करते हुए इसे सेना सेवा कोर की खेल संस्कृति और टीम के समर्पण का परिणाम बताया। यह उपलब्धि पूरे सुरक्षा बल समुदाय के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: इंडियन गैस की गाड़ी में अवैध गैस रिफिलिंग पकड़ी! रिफिलिंग मशीन बरामद..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0