उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: लापरवाही बरतने पर दो कांस्टेबल सस्पेंड!

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूत एवं अनुशासित बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता जैसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत तुरंत कार्यवाही की जाएगी।

जिसके तहत मंगलवार को एसएसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है।

कांस्टेबल हरीश चंद्र थाना खन्स्यु ने उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ड्यूटी पर न जा कर जानबूझकर आदेशों की अनदेखी की। इस गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर: कार्बेट नेशनल पार्क में CM धामी ने की जंगल सफारी! ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 पौधारोपण..

वहीं कांस्टेबल चंद्र प्रकाश जोशी कोतवाली हल्द्वानी ने ड्यूटी पर रहते हुए अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो में आवश्यक कार्यवाही व उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया। जिसके बाद कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का स्पष्ट संदेश है कि पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है। किसी भी प्रकार की ढिलाई, लापरवाही अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैये को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही एक स्पष्ट संदेश है कि अनुशासन और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं होगा।”

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आया मासूम छात्र! गंभीर घायल..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
Ad