हल्द्वानी रुद्रपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत! चार घायल…
हल्द्वानी- दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल है। बीती बुधवार की रात रुद्रपुर हल्द्वानी रोड़ में टांडा जंगल में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां शादी समारोह से लौट रहे दोस्तों की कार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार गंभीर तरह घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, रुद्रपुर निवासी 32 वर्षीय विनोद तिवारी, 24 वर्षीय शशांक सुयाल, उमेश भट्ट, कमल, अमन और उमेश सिंह मंगलवार को हल्द्वानी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा है कि वापसी के दौरान टांडा जंगल के पास उनकी कार संख्या UK 06 AF 7305 ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि हादसे में 32 वर्षीय विनोद तिवारी और 24 वर्षीय शशांक सुयाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि उमेश भट्ट, कमल, अमन और उमेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।