सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अनोखी प्रतिक्रिया, पुरुष वकीलों ने एक दूसरे को किया प्रपोज!
एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर ही इस फैसले को लेकर दो वकीलों ने अपनी अनोखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। यहां दो पुरूष वकीलों ने एक दूसरे को प्रपोज किया। दोनों ही वकील समलैंगिक बताए जा रहे हैं।
बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद 18 अक्टूबर को एक समलैंगिक जोड़े ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ही एक-दूसरे को अंगूठी पहना कर प्रपोज किया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्स यूजर कोटिया ने लिखा है कि, “कल चोट लगी. आज, @utkarsh__saxena और मैं उस अदालत में वापस गए जिसने हमारे अधिकारों को अस्वीकार कर दिया, और अंगूठियों को एक्सचेंज किया।” वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट पर लगातार कमेंट कर अपनी बात कह रहे हैं।
वहीं इससे पहले समलैंगिक विवाह की कोर्ट से मंजूरी नहीं मिलने पर दो लड़कियों ने भी कोलकाता शहर में आपसी सहमति से मंदिर में पारंपरिक तरीके से शादी रचा ली थी।
दोनों लड़कियों के नाम मौसमी दत्ता और दूसरी लड़की का नाम मौमिता मजूमदार है। दाेनों ने बीते रविवार की रात भूतनाथ मंदिर में चुपचाप शादी रचाई। फिर उसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ साझा किया।
वहीं जानकारी के अनुसार एक लड़की मौसमी दत्ता पहले से शादीशुदा थी और उसके 2 बच्चें भी हैं। मौसमी दत्ता ने अपने पति पर आरोप लगाया की उसका पति उसे रोज मारता पीटता था, जिससे परेशान होकर उसने दूसरी शादी की है।
बता दें कि दोनों लड़कियां सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आई थी। दोनों में काफी बातें होने लगी। उसके बाद दोनों ने अपनी स्वेच्छा से शादी करने का फैसला किया।