उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला था युवक दर्दनाक मौत! परिजनों में मचा कोहराम..

जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। शादी से 11 दिन पहले अपनी शादी का कार्ड देने बाइक से दोस्त के घर जा रहे युवक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में गंभीर घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार ग्राम जोखनपुर, बहेड़ी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) एवं हाल वार्ड-दो, नेताजी सुभाष कालोनी, रुद्रपुर निवासी छेदा लाल का 24 वर्षीय पुत्र लकी देव यहां सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। भाई जगदीश ने बताया कि लकी का विवाह एक मार्च को होने वाला था। 20 फरवरी को स्वजन लड़की के घर शगुन लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार को वह पिता के साथ स्थानीय रिश्तेदारों के यहां शादी के कार्ड बांटकर घर आया। रात में अपने दोस्त के घर शादी का निमंत्रण देने के लिए बाइक से निकला।

यह भी पढ़ें -  सावधान.. प्लास्टिक के बर्तनों में खाना खाने से बढ़ सकता हार्ट की बीमारी का खतरा!

इस दौरान अटरिया रोड पर हाईवे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। चालक कार सहित मौके से भाग गया। सूचना पर एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। रास्ते में लकी ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पति ने कर डाली पत्नी की हत्या! खुद भी की जान लेने की कोशिश..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1