उत्तराखंड: पति ने की पत्नी की अंतरंग फोटो वायरल! पत्नी पहुंची थाने..
धर्मनगरी हरिद्वार से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कलियर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने तलाकशुदा पति के खिलाफ तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी तहरीर में महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसके पति ने तलाक के बाद उसकी और उसके परिवार की महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए हैं। जिससे उसकी बदनामी हो रही है और समाज में उसका जीना दुश्वार हो गया है।
तहरीर में महिला ने कहा कि उसकी शादी 17 दिसंबर 2020 को रुड़की निवासी एक युवक से हुई थी। लेकिन 10 अप्रैल 2021 को पति ने उसे तलाक दे दिया। तलाक के बाद से वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है। महिला ने पति के परिवार से भी इस मामले की शिकायत की। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
इधर, एसओ दिलवर सिंह नेगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।